Unemployment - a formidable problem

बेरोजगारी क्या है-
मनुष्य जीवन की आधारभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए प्रत्येक व्यक्ति को एक कार्य (job) की जरूरत होती है, जिससे व्यक्ति को अपने परिवार के भरण-पोषण की समस्या से दो चार नहीं होना पङे। जब व्यक्ति को आधारभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु एक निश्चित कार्य नहीं मिल पाता है तो उसे बेरोजगार कहा जाता है। आज भारत में बेरोजगारी सुरसा के मुँह की तरह दिन ब दिन बढ़ती जा रही है ।


बेरोजगारी के कारण और परिणाम-
आज बेरोजगारी जैसी समस्या का मुख्य कारण व्यक्ति ने आधारभूत आवश्यकताओं के अतिरिक्त बाह्य दिखावे (उच्च शिक्षा हेतु निजी स्कूलों में दाखिला, पुत्र-पुत्री के विवाहों में अनावश्यक खर्च) के खर्च अधिक बढ़ा लिए हैं, जिनकी पूर्ति के लिए अधिकाधिक कार्य की आवश्यकता होती है, जिसकी पूर्ति मांग के अनुरूप नहीं होने के फलस्वरूप बेरोजगारी में वृद्धि होती है। 
   बेरोजगारी बढ़ने पर जनसंख्या का एक बङा भाग अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए अवैधानिक कृत्यों (चोरी, डकैती, छीना-झपटी, मारपीट, हत्या आदि ) को अंजाम देने तक नहीं चूकते हैं। इन अवैधानिक कृत्यों के परिणामस्वरूप नशाखोरी, बलात्कार, जातिगत झगङे जैसे अपराधों का बढ़ना । अवैधानिक कार्यों का अंत मुकदमेबाजी, हवालात, आत्महत्या और एनकाउन्टर में मृत्यु होना। और इसके बाद उसका राजनीतिकरण, सार्वजनिक सम्पत्ति में तोङ फोङ आदि विनाशकारी कृत्यों का उत्थान होना। 
निराकरण-
बेरोजगारी की समस्या के समाधान हेतु व्यवसायपरक शैक्षणिक व्यवस्था लागू करना, आधारभूत आवश्यकताओं के अतिरिक्त बाह्य दिखावे को बंद करना, अनावश्यक संग्रह से बचना, नैतिक मानवीय मूल्यों में वृद्धि हेतु अपने धर्मग्रन्थों को शिक्षण व्यवस्था में आवश्यक रूप से शामिल करना। 
     वर्तमान परिपेक्ष्य में जगतगुरू तत्वदर्शी संत रामपालजी महाराज बेरोजगारी की समस्या के समाधान के साथ-साथ अनमोल मनुष्य जीवन प्राप्ति का मूल उददेश्य भी बता रहे हैं।  संत रामपालजी महाराज की शिक्षाओं का ही परिणाम है कि आज लाखों लोग बेईमानी, झूठ, छल-कपट, ठगी, चोरी, धोखेबाजी, नशाखोरी, मांसाहार, लङाई झगङे जैसे बुरे कार्यों को छोङकर सुखी जीवन यापन कर रहे हैं और असाध्य बीमारियों से मुक्त होकर सतभक्ति मार्ग पर लगे हुए हैं । जिससे नव भारत का निर्माण हो रहा है और साथ-साथ, विश्व परिदृश्य भी बदल रहा है। 
अधिक जानकारी के लिए अवश्य देखें साधना टीवी चैनल सांय 7:30 बजे से 

Comments

Popular posts from this blog

Kawar-Yatra

PURNIMA FAST (VART)

Education- A Needs Of Life