Posts

Showing posts from February, 2019

दहेज:-एक कुप्रथा

Image
दहेजप्रथा क्या है-:   अपनी बहन बेेेटियों का निर्जीव वस्त्तुओं के साथ सौदा करना। दहेज एक सामाजिक कुरीति: मनुष्य ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को परम्परा के नाम से निर्वहन करते करते अपने सुखी जीवन में आग लगा ली है।   आज एक परिवार अपने घर में बेटी पैदा होने को अभिशाप मानने लग गया है उसका मुख्य कारण है - दहेजप्रथा     प्राचीन समय में अपने रिश्तेदारों को अभावग्रस्त होने पर सहायता करने के रिवाज ने कालान्तर में समय व्यतीत होने के साथ-साथ दहेज रूपी दानव का स्वरूप धारण कर लिया ।  आज एक गरीब व्यक्ति अपनी बेटी के विवाह में दिखावे के लिए अपनी सामर्थ्य से अधिक खर्च करके अपने ऊपर कर्ज कर लेता है जिसे चुकाने में अपनी जिंदगी नरक बना लेता है ।         दहेजप्रथा का उन्मूलन: ऐसे में मनुष्य जीवन का मूल उद्देश्य मोक्ष प्राप्ति करने (जन्म-मरण से मुक्ति) को भूलकर अपनी परम्पराओं के निर्वहन के जाल में उलझकर अनमोल मनुष्य जीवन को खो देता है ।लेकिन ऐसे समय में पूर्ण संत रामपालजी महाराज ने मानव समाज को आध्यात्मिक ज्ञान से परिचित करवाकर नई दिशा प्रदान की है, जिसमें एक बेटी का विवाह मात्र 17 मिनट में गुरूवाण